मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उपजिलाधिकारी ने गांवों में जाकर लगाई चौपाल |

गोरखपुर | सहजनवा तहसील अंतर्गत ग्राम अखुआपार एवम काकुआपार में सहजनवा उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह के अध्यक्षता में लगाया गया मतदाता को जागरूक करने केलिए चौपाल वही उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग अधिक से अधिक मात्रा में अपना मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करे। और नवयुवक युवती को भी मतदान डालने के लिए प्रेरित किया। वही उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि ग्राम अखुआपार , काकुआपार,में पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में कम मतदान हुए थे। कम प्रतिशत वाले,बूथों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिससे मतदाता जागरूक हो और मतदान प्रतिशत बढ़े। सहजनवा उपजिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना होगा। जो लोग बाहर जैसे दिल्ली मुंबई आदि शहरों में कमाने गए है। उनको भी मतदान में आने के लिए प्रेरित करके घर मतदान के पहले बुलाने का कार्य करें। सहजनवा उपजिलाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई और मतदान के प्रति जागरूक किया। चौपाल में जंगबहादुर सिंह, अशोक सिंह, जगदीश मिश्रा,लेखपाल,पंचायत सचिव,ग्राम प्रधान अखुआपार बबलू चौधरी अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post