भारतीय शेयर बाजार पर ईरान-इजराइल युद्ध का असर लगातार तीसरे दिन भी हावी रहा। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की आशंकाओं के बीच आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। ग्लोबल मार्केट में भी कमजोर रुझान देखें गए। तीन दिनों में सेंसेक्स 2,094.47 अंक लुढ़का चुका है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स 456 अंक, वहीं, निफ्टी में भी 124 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में स्मॉलकैप की मांग जोरो पर थी। स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि मिडकैप इंडेक्स कारोबार के उतार-चढ़ाव के बाद 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 456.10 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 124.60 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी अंत में 22,147.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,079.45 और 22,213.75 के रेंज में कारोबार हुआ।