सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ | बीएसई सेंसेक्स 845 अंक गिरकर 73399 अंक के लेवल पर, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 241 अंक गिरकर 22277 अंक के लेवल पर बंद हुआ | सोमवार को शेयर बाजार में भारी कमजोरी दर्ज की गई और निवेशकों ने इसरायल-ईरान के बीच युद्ध के बाद जोखिम भरी संपत्तियों की बिकवाली शुरू की | शेयर बाजार के ट्रेडर और एक्सपर्ट को आशंका है कि ईरान और इजरायल के बीच का यह विवाद लंबा खिंच सकता है | शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी | आशंका जताई जा रही थी कि शेयर बाजार में बिकवाली के पीछे मॉरीशस से निवेश करने वालों की अधिक जांच का मसला सामने आया है | जिस वजह से विदेशी निवेशकों ने ब्लूचिप स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है | चालू हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई | शेयर बाजार के तकरीबन सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए | निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.61% की कमजोरी पर बंद हुआ | जबकि बीएसई स्मॉल कैप 1.56%, निफ़्टी बैंक इंडेक्स 1.64%, जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.76% की कमजोरी पर बंद हुआ |
सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट | सेंसेक्स 845 अंक, निफ्टी 241 अंक गिरा |
byउज्जवल प्रेरणा
-