सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट | सेंसेक्स 845 अंक, निफ्टी 241 अंक गिरा |



सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ | बीएसई सेंसेक्स 845 अंक गिरकर 73399 अंक के लेवल पर, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 241 अंक गिरकर 22277 अंक के लेवल पर बंद हुआ | सोमवार को शेयर बाजार में भारी कमजोरी दर्ज की गई और निवेशकों ने इसरायल-ईरान के बीच युद्ध के बाद जोखिम भरी संपत्तियों की बिकवाली शुरू की | शेयर बाजार के ट्रेडर और एक्सपर्ट को आशंका है कि ईरान और इजरायल के बीच का यह विवाद लंबा खिंच सकता है | शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी आशंका जताई जा रही थी कि शेयर बाजार में बिकवाली के पीछे मॉरीशस से निवेश करने वालों की अधिक जांच का मसला सामने आया है | जिस वजह से विदेशी निवेशकों ने ब्लूचिप स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है | चालू हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई | शेयर बाजार के तकरीबन सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए | निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.61% की कमजोरी पर बंद हुआ | जबकि बीएसई स्मॉल कैप 1.56%, निफ़्टी बैंक इंडेक्स 1.64%,  जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.76% की कमजोरी पर बंद हुआ |

Previous Post Next Post