Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल हो गया है. सुपर 4 में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया एशिया कप से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. हालांकि अब यह साफ है कि एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं हो सकता.
7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद भारत के फाइनल की रेस में बने रहने को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. अगर अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी.
इसके बाद 8 सितंबर को भारत की टक्कर अफगानिस्तान के साथ होगी. भारत को यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा क्योंकि उसके लिए अब नेट रनरेट का सवाल बेहद अहम हो चुका है. इसके बाद भारत को इस बात पर भी निर्भर रहना होगा कि 9 सितंबर खेले जाने वाले मुकाबले में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को मात दे पाती है या नहीं.
पाकिस्तान के साथ नहीं होगा फाइनल
अगर श्रीलंका 9 सितंबर को पाकिस्तान को हरा देता है और भारत का नेट रन रेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ज्यादा रहता है तो वह फाइनल में पहुंच सकता है. हालांकि ऐसा होने की संभावना बेहद कम है. लेकिन फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर अब किसी भी हाल में नहीं हो सकती है.
बता दें कि एशिया कप में भारत ने अपने सफर का आगाज बेहद शानदार तरीके से किया था. भारत ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर टॉप किया था. लेकिन सुपर 4 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथओं करारी हार का सामना करना पड़ा.