गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स से पीछे हटने लगी चीन और भारत की सेना:दोनों देशों की सेनाओं ने की घोषणा, सैन्य वार्ता में बनी थी सहमति

 


पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव कम करने की दिशा में भारत और चीन की सेना ने बड़ी घोषणा की है। गुरुवार को दोनों देशों की सेनाओं ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में पेट्रोल पाइंट-15 से जवानों कों हटना शुरू हो गया है। भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 16वें दौर में बनी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है।

शंघाई सहयोग संगठन से पहले बड़ा कदम
सीमा पर शांति के लिए यह एक अच्छा कदम है। दोंनों देशों की सेनाओं में 17 जुलाई में उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता में इस पर सहमति बनी थी। यह घोषणा ऐसे समय हुई है, जब एक हफ्ते बाद उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन का सालाना शिखर सम्मेलन है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल होंगे।

Previous Post Next Post