उप्र उर्दू अकादमी में रेडियो जॉकी के त्रैमासिक सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत ।

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने युवाओं को मीडिया और संचार की दुनिया से जोड़ने के उद्देश्य से रेडियो जॉकी (आर.जे.) के त्रैमासिक सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की है। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की लखनऊ कोआर्डिनेटर और वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ सीमा मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं को रेडियो प्रस्तुति, वॉयस मॉड्यूलेशन, स्क्रिप्ट राइटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, इंटरव्यू आर्ट और ऑन-एयर व्यक्तित्व विकास जैसी आवश्यक तकनीकों में प्रशिक्षित करना है।

इस सुअवसर पर उपस्थित पूर्व टेक्निकल डायरेक्टर दूरदर्शन श्री जीडी मिश्र ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आज के डिजिटल युग में रेडियो केवल एक पारंपरिक माध्यम नहीं, बल्कि पॉडकास्ट, ऑनलाइन रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से करियर का नया आयाम बन चुका है। इस कोर्स से युवाओं को मीडिया उद्योग में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।”

डा. मोदी ने बताया कि इस कोर्स की अवधि तीन माह (त्रैमासिक) रखी गई है, जिसमें अनुभवी प्रशिक्षक और रेडियो पेशेवर विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। चयनित विद्यार्थियों को कोर्स पूर्ण होने पर उप्र उर्दू अकादमी द्वारा मान्य प्रमाणपत्र (Certificate) भी प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर कई युवा छात्रों ने भी अपने विचार रखे और अकादमी के इस नए पहल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अकादमी के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इसी तरह के और भी मीडिया एवं संचार आधारित व्यावसायिक कोर्स शुरू किए जाएंगे।

Previous Post Next Post