लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव-२०२४ की रणभेरी बजी | द्वितीय चरण में २८ मार्च से शुरू होगा नामांकन, २६ अप्रैल को होगा मतदान


लखनऊ, २७ मार्च|उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा १६ मार्च, २०२४ को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा की गई | जिसके साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-२४ के द्वितीय चरण में ०८ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए २८ मार्च २४, को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पूर्वाह्न ११ बजे से अपराह्न ०३ बजे के मध्य किये जा सकेंगे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 9-अमरोहा, १०-मेरठ, ११-बागपत, १२-गाजियाबाद, १३-गौतमबुद्ध नगर, १४-बुलंदशहर (अ0जा0), १५-अलीगढ़ तथा १७-मथुरा की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। द्वितीय चरण की ०८ लोकसभा सीटों में ०७ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं जबकि ०१ सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बागपत, अलीगढ़ अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर,मेरठ, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा निर्वाचन क्षेत्र, प्रदेश के ०९ जिलों के अंतर्गत द्वितीय चरण के ०८ लोकसभा निर्वाचन परिक्षेत्र में आते हैं।

साथ ही प्रथम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज खत् हो गई| जिसमें प्रथम चरण की ०८ सीटों पर कुल १५५ नामांकन भरे गए | जिनमें सबसे ज्यादा नामांकन मुजफ्फरनगर (३८) से भरे गए | बिजनौर लोकसभा सीट से २३, नगीना से १२, सहारनपुर से १३, कैराना से १७ नामांकन, मुरादाबाद से १८ और रामपुर लोकसभा सीट पर १८ तथा पीलीभीत लोकसभा सीट पर १६ नामांकन पत्र दाखिल हुए |

Previous Post Next Post