बहुचर्चित शराब निति केस में ईडी ने २१ मार्च को सीएम केजरीवाल को गिरफ़्तार किया था | जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें राउजएवन्यू कोट में पेश किया | जहा से उन्हें ६ दिन कि रिमांड पर ईडी को सौपा गया | जहाँ केजरीवाल २८ मार्च तक ईडी की रिमांड में रहेंगे | जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर २ अप्रैल तक जवाब देने को बोला है | अब इस मामले में अगली सुनवाई ३ अप्रैल को होगी | वहीँ दूसरी तरफ केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका पर भी एसीजे मनमोहन की बेंच में सुनवाई होगी | उधर केजरीवाल ने भी अपनी गिरफ़्तारी और कोर्ट में रिमांड के फैसले को चुनौती देते हुए फ़ौरन सुनवाई की मांग की थी |