योग स्वयं एवं समाज के लिए

बाँदा | जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आगामी 15 जून से 21 जून 2024 तक योग कार्यक्रम जनपद में आयोजित किये जाने की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दिनांक 15 जून से " योग स्वयं एवं समाज के लिए " की थीम पर कार्यकम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यकम ग्राम स्तर ब्लाक व तहसील तथा जिला स्तर में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने योग कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 जून, 2024 को प्रातः 06:00 बजे से अवस्थी पार्क में योग कार्यक्रम शुरू होगा तथा दिनांक 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक बृहद कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में प्रातः 06:00 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने योग कार्यकम हेतु आवश्यक तैयारियां किये जाने के निर्देश आयुष्मान विभाग के अधिकारी को दिये। उन्होंने इसके लिए योगा ट्रेनर की व्यवस्था कराये जाने एवं अन्य आवश्यक बैनर आदि तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में आम जनमानस भी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में भी प्रातःकाल खेल के समय योग कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ० नीरेन्द्र बहादुर सिंह डॉ० राजकुमार डॉ० संतोष कुमार सोनी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी एवं पतंजली योग समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post