लखनऊ, 26 मार्च | आईपीएल का पूरा शेड्यूल हुआ जारी | लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होंगे 7 मैच | 30 मार्च पंजाब, 7 अप्रैल गुजरात, 12 अप्रैल दिल्ली, 19 अप्रैल चेन्नई, 27 अप्रैल राजस्थान, 30 अप्रैल मुंबई और 5 मई कोलकाता से होंगे मैच | हैदराबाद और बेंगलुरू से इस बार लखनऊ में नहीं होगा मुकाबला | आरसीबी व कोहली के फैंस में निराशा | लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पूरा शेड्यूल हुआ जारी |
लखनऊ-इकाना स्टेडियम में दिखेगा आईपीएल का रंग
➡30 मार्च को LSG और PBKS के बीच IPL मैच,
➡7 अप्रैल को LSG और GT की टीम के बीच मैच,
➡12 अप्रैल को LSG और DC के बीच आईपीएल मैच,
➡19 अप्रैल को LSG और CSK के बीच आईपीएल मैच,
➡27 अप्रैल LSG और RR के बीच आईपीएल मैच,
➡30 अप्रैल को LSG और MI के बीच आईपीएल मैच,
➡5 मई को LSG और CKR के बीच आईपीएल मैच,